सोमेश्वर। सोमेश्वर तहसील के ल्वेशाल क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी फायर वाचर आग बुझाते पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया और बाल—बाल बच गया था, मगर वन विभाग से उन्हें कोई मुआवजा आज तक नहीं दिया। जबकि दो माह का वक्त गुजर गया। प्रभावित फायर वाचर ने प्रभागीय वनाधिकारी से इस मामले पर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग अल्मोड़ा को भेजे प्रार्थना पत्र में फायर वाचर ने अवगत कराया है कि 27 मई 2020 को भैसानी क्रू स्टेशन के अंतर्गत आग बुझाते वक्त वह गिरकर घायल हो गया था, जिसका इलाज दो जून तक हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चला। इस घटना की सूचना सक्षम स्तर पर दे दी गई थी। मगर आज तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही मुआवजा मिल सका। यहां तक कि मानदेय भी लटका है। उन्होंने मानदेय और मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
सोमेश्वर : फायर वाचर मुआवजे को मोहताज
सोमेश्वर। सोमेश्वर तहसील के ल्वेशाल क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी फायर वाचर आग बुझाते पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया और बाल—बाल बच गया था,…