सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पांडेखोला के जंगलों में आज कूड़े के ढेर में लगाई गई, जिसने भयानक रूप ले लिया। यह आग वन्य क्षेत्र से होते हुए रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच गई। इस दौरान लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
दरअसल, आज मंगलवार को पांडेखोला के पास के जंगलों में कूड़े के ढेर के पास आग लगाई गई थी। यह आग हवा के बहाव के साथ निकटवर्ती इलाकों में फैलने लग गई। इस दौरान लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) एवं उनके साथी कृष्णा सिंह द्वारा तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ने लोगों से अपील की है कि नीचे पांडेखोला क्षेत्र में कूड़ा की गाड़ी चल रही है। कूड़ा उस गाड़ी में डाला जाना चहिए। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि इधर-उधर अनावश्यक रूप से कूड़ा नहीं डालें। कहा कि आज फेंके गए कूड़े में आग लग गई। जो देखते ही देखते उस क्षेत्र में फैलने लगी।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से उस आग पर काबू पा लिया गया। आम जनता को चाहिए कि कूड़े के ढेर में इस तरह से आग नहीं लगायें कि खतरा पैदा हो जाये। भविष्य में भी इस तरह की घटना न घटे, इसके लिए सजग रहना होगा। इधर आग को काबू करने में सभासद अमित साह, कृष्णा सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, सुनील जोशी, फायर ब्रिगेड के किशन सिंह, उमेश सिंह, प्रकाश पांडे, देवेंद्र गिरी, धीरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। जिन्होंने आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड कर्मियों का पूरा साथ दिया। सभासद अमित साह मोनू ने अग्निशमन दल का भी आभार जताया है।