Breaking NewsNationalUttar Pradesh

वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल; 12 घंटे में दूसरी घटना


इटावा | उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से बिहार के सहरसा जंक्शन जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में गुरुवार भोर आग लग गयी। इस हादसे भगदड़ मचने से 19 यात्री घायल हो गए।

राजकीय रेलवे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के एस-6 कोच के शौचालय में धुआं उठने से रेल यात्रियों में दहशत फैल गयी और भगदड़ मचने से करीब 19 रेल यात्रियों को चोटें आयीं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों 11 यात्रियों को सांस लेने की दिक्कत के चलते सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया जबकि आठ यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सीओ जीआरपी के मुताबिक घटना रात्रि 2:30 बजे करीब की है। ट्रेन में आग बुझाने के बाद उसको गंतव्य के लिए भेज दिया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन की बोगी के बाथरूम अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है। 19 यात्री घायल है। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल में भर्ती करवाया गया है। इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले कोच में आग और धुंआ उठता देख चीख पुकार मच गई और ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया।

डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. राघवेंद्र ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से 19 यात्रियों को लाया गया था। जिसमें 11 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिनको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेज दिया गया है। आठ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार को इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गयी थी जिसमे एस-1 बोगी पूरी तरह जल कर खाक हो गयी थी। इस हादसे में भी सभी रेल यात्री बाल-बाल बच गये थे।

रेलवे प्रशासन के अनुसार घायल यात्रियों में मुन्नाराम निवासी सिवान, दीपक, मोहित कुमार, गोविंद निवासी सहरसा, राहुल कुमार निवासी अलवर राजस्थान, गुलशन, संदीप निवासी सिवान बिहार, मनीष कुमार ठाकुर, नंद कुमार ठाकुर निवासी सिवान बिहार, दुष्यंत कुमार, धनपति, बख्तियार पुर गोपाल गंज बिहार, असुरूद्दीन सहमऊ मधेपुरा बिहार, सरिता देवी, अगारघाट समस्तीपुर बिहार, छोटू कुमार महतोश मधुबनी बिहार, विवेक बहरिया सीवान बिहार, सच्चिदानंद प्रसाद, सिवान बिहार, श्वेता कुमारी, भोला ठाकुर बेरियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार, लक्ष्मी, अशोक, गोंडा यूपी और अच्छे लाल बख्तियारपुर गोपालगंज बिहार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती