AccidentBreaking NewsBusinessHimachal
नालागढ़ ब्रेकिंग : गोल मार्केट में ठाकुर कलर लैब में लगी आग, लाखों का नुकसान,देखिए वीडियो

नालागढ़। यहां के गोल मार्केट में स्थित ठाकुर फोटो लैब में अचानक आग लग गई । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जैसे ही दुकानदार ने देखा कि दुकान के भीतर से धुआं निकल रहा है तो दुकानदार द्वारा दुकान का शटर उठाया गया और पहले तो खुद ही आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग का भीषण रूप देखते हुए दमकल विभाग नालागढ़ को सूचित किया गया। दमकल विभाग नालागढ़ की एक गाड़ी ने करीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । लेकिन आग लगने के कारण लैब के अंदर रखी मशीनरी रॉ मटेरियल, कंप्यूटर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया । आग लगने से किसी के जाने नुकसान की तो कोई खबर नहीं है लेकिन आग लगने के कारण पूरी लैब जलकर स्वाह हो गई है। आग लगने से 15 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।