Haldwani| हल्द्वानी शहर के तिकोनिया स्थित जिला सूचना, लोक संपर्क विभाग कार्यालय हल्द्वानी (मीडिया सेंटर) में भीषण आग लग गई। मीडिया सेंटर में आग लगने से यहां रखे कई कंप्यूटर, प्रिंटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सहित भारी संख्या में सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गये। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने आग पर किसी तरह से काबू पाया।
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात जिला सूचना कार्यालय तिकोनिया स्थित कार्यालय में आग लगी। गुरुवार सुबह जब मीडिया सेंटर के कर्मचारी कार्यालय खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मीडिया सेंटर में से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते मीडिया सेंटर में लगी आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग से मीडिया सेंटर को लाखों का नुकसान हुआ है। सरकारी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए हैं। पूरे मामले में प्रशासन आग लगने के कारणों और हादसे में हुए नुकसान की जांच कर रहा है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
उत्तराखंड : गंगा में डूबकर दिल्ली के दो युवकों की मौत, हरिद्वार आए थे घूमने