बागेश्वर: रात भड़की आग, दो मंजिला मकान मय सामान खाक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत जौलकांडे में बुधवार की रात एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। हादसे में पूरा मकान जलकर…

रात भड़की आग, दो मंजिला मकान मय सामान खाक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत जौलकांडे में बुधवार की रात एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। हादसे में पूरा मकान जलकर राख हो गया, सौभाग्य से उस वक्त मकान में कोई नहीं था। ग्रामीण इसे जंगल की आग को जिम्मेदार मान रहे हैं, जबकि वन विभाग इसकी वजह खरपतवार जलाने को लगाई आग को मान रहा है।

मालूम हो कि फायर सीजन में आग की घटनाएं बढ़ जाती है। बुधवार की रात जौलकांडे निवासी दिनेश प्रसाद पुत्र मनोहर राम का खाली पड़ा दो मंजिला मकान जल गया। जब तक ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तब तक मकान आग की आगोश में था। प्रभावित वर्तमान में अपने परिवार के साथ रुद्रपुर रहता है। ग्रामीणों घटना की सूचना भवन स्वामी और वन विभाग को दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल की आग से मकान चपेट में आया है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है।

घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित बच्चे पढ़ाने के लिए रुद्रपुर गए हैं। घर का सामान घर के अंदर ही था। इधर वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत ने बताया कि अग्निकांड के बाद उन्होंने क्षेत्र का मौका मुआयना किया। उनके जंगल में इस वक्त आग नहीं है। दो मंजिला मकान जला जरूर है, लेकिन यह आग खर-पतवार जलाने के लिए लगाई गई आग से फैली है। पीड़ित पांच साल से रुद्रपरु रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *