सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मेहरा स्पोर्ट्स अकेडमी के तत्वधान में अल्मोड़ा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला मेहरा स्पोर्ट्स के नाम रहा। गौरव जोशी को प्लयेर आफ द मैच घोषित किया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मेहरा स्पोर्ट्स तथा विक्टोरिया—11 के बीच फाइनल मुकाबला गत दिवस खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरिया—11 की टीम 97 रनों पर सिमट गई। इसमें गौरव जोशी ने 5 तथा सौरभ भंडारी ने 3 विकेट लिये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स की टीम ने 8 विकेट से फाइनल मुकाबला आसानी से जीत लिया। इस टीम की ओर से अरविंद मेर ने 51 तथा मोहित बिष्ट ने 32 रनों का योगदान दिया।
गौरव जोशी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अमन बिष्ट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अरविंद मेर को बेस्ट बैट्समैन तथा सूरज बिष्ट को बेस्ट बॉलर दिया गया। मुख्य अतिथि रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, सीएल वर्मा, डीके जोशी, मनोज सनवाल, गोपाल बोरा, रवि कनवाल, राजू लटवाल, ललित कनवाल, आबिद अली खान, आनंद मेहता, हितेश, नन्दन, कृपाल, प्रकाश, राजू, हर्ष आदि रहे।