Album Suiting: सोमेश्वर की वादियों में म्यूजिक एलबम ‘लाली भौजी’ का फिल्मांकन

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरजेएमबी प्रोडक्शन उत्तराखंड के बैनर तले बन रही म्यूजिक एलबम ‘लाली भौजी’ का फिल्मांकन इन दिनों सोमेश्वरघाटी की वादियों में चल रहा है।…




सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
जेएमबी प्रोडक्शन उत्तराखंड के बैनर तले बन रही म्यूजिक एलबम ‘लाली भौजी’ का फिल्मांकन इन दिनों सोमेश्वरघाटी की वादियों में चल रहा है। इसकी सूटिंग इस बीच मुख्य रूप से सोमेश्वर घाटी के जीतप, भैसड़गांव, लोद व सोमेश्वर बाजार क्षेत्र में चल रही है।

इस एल्बम के निर्माता महेंद्र सिंह भैसोड़ा, निर्देशक हल्द्वानी के युवा लेखक व रंगकर्मी शम्भू दत्त ‘साहिल’ हैं। इसमें कैमरा मैन हेम शर्मा व ड्रोन पियूष बोरा हैं जबकि मुख्य कलाकारों की भूमिका में अमन भारती, प्रेरणा वर्मा, हरीश बोरा, दीक्षा वर्मा हैं।


Bageshwar: सुअर मारने जंगल गए शिकारी की मौत, पुलिस ने दो साथियों को हिरासत में लिया, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *