HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: लंबे समय रिक्त खंड शिक्षाधिकारी का पद भरा

Bageshwar News: लंबे समय रिक्त खंड शिक्षाधिकारी का पद भरा

— कमलेश्वरी मेहता ने संभाला गरूड़ में कार्यभार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जनपद के गरुड़ विकासखण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गरुड़ में खण्ड शिक्षा अधिकारी का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था।

प्रदेश सरकार द्वारा गरुड़ में लंबे समय से रिक्त चल रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर तैनाती कर दी है। नैनीताल जनपद से स्थानांतरित होकर आयी सुश्री कमलेश्वरी मेहता ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने शिक्षा की सुधार व अनुशासन को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा सुधार व सरकार के दिशा—निर्देशों के अनुरूप कार्य को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती विद्यालयों में शिक्षकों के समय पर पहुंचने, मिड डे मील व पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष नजर होगी। इस दौरान प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह रावत, बीआरसी समन्वयक भुवन भट्ट सहित कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments