सीएनई रिपार्टर, देहरादून। पुलिस ने 31 ग्राम अवैध कोकीन के साथ एक विदेशी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है। यह महिला कुख्यात कोबरा गैंग की सदस्य बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि थाना राजपुर पुलिस द्वारा मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान एक विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला के कब्जे से 31 ग्राम अवैध कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही 16 हजार 500 की नगदी भी बरामद हुई है। महिला तस्कर के विरुद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला कोबरा गैंग से जुड़ी है।
पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आपको बता दें कि गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया देश की नागरिक है जोकि 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी।
विदेशी लोगों को सप्लाई होनी थी कोकीन
कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, शिक्षण संस्थानो में पढ़ने वाले छात्रों और अन्य स्थानों पर की जाती थी। जिसमें विदेशी महिला ड्रग तस्कर अपना कमीशन अलग से लेती थी। विदेशी महिला ड्रग तस्कर से बरामद कोकिन को बास्क रेस्टोरेंस मसूरी रोड में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई किया जाना था। जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नशा तस्करो पर दून पुलिस का कडा प्रहार
कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार, लगभग 21 लाख रू0 मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगदी हुई बरामद पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो/बार तथा होटलों में ग्राहको को होनी थी बरामद कोकीन की सप्लाई । pic.twitter.com/zett7DiwWd— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2024