बागेश्वर: कत्यूर घाटी के गांवों में घूम रही है मादा गुलदार

👉 अब तक कई पालतू मवेशियों को बना चुकी है अपना शिकार👉 ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग मौन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले…

Haldwani: Leopard attacks man who went for morning walk



👉 अब तक कई पालतू मवेशियों को बना चुकी है अपना शिकार
👉 ग्रामीणों की सूचना के बाद भी वन विभाग मौन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील के कई गांवों में इन दिनों मादा गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार अपने शावकों के साथ कई गांवों में घूम रही है। जिस कारण गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मादा गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

इन दिनों गरुड़ के भेटा, दर्शानी, लोहारी, पाये, खडेरिया, मटेना, धैना व जिनखोला समेत गोमती घाटी, लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मादा गुलदार शाम होते ही गांवों में दिखाई दे रही है, जबकि दिन में खेतों और गांवों के समीप के जंगलों में अपने शावकों के साथ घूम रही है। मादा गुलदार अब तक कई पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही वह शावकों के साथ गांव में प्रवेश करती है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

गांव में गुलदार के आतंक के चलते ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं साथ ही महिलाओं का खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण सुरेंद्र रावत, प्रकाश पांडे, गोपाल सिंह, गणेश पांडे, सुरेश जोशी, भवान सिंह, रमेश राम आदि ने शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वन विभाग इस पर नजर रखे हुए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *