sports

इस दिन लॉन्च होगा FAU-G गेम, अक्षय कुमार ने शेयर किया FAUG-G एंथेम

भारत में पबजी के बैन होने के बाद भारतीय गेमिंग कंपनी nCORE गेमिंग ने अक्षय कुमार के साथ मिल कर FAUG (Fearless and united guards) नाम के एक गेम का ऐलान किया था। अब इस गेम की लॉन्च डेट आ गई है। FAUG गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन से ये डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

आपको बता दे कि FAUG का टीजर्स तो पहले ही आ गया था, लेकिन अब इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। FAUG गेम में भारत और चाइना के बीच लद्दाख में हुए तनाव को दिखाया गया है।

इससे पहले जारी किए गए टीजर में चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई दिखाई गई थी, लेकिन इस बार असॉल्ट राइफल से बकायदा फायरिंग करते हुए दोनों तरफ के सैनिकों को दिखाया गया है। गेम के कुछ डायलोग इंग्लिश और पंजाबी में हैं।

1 मिनट 38 सेकंड के इस वीडियो में बार असॉल्ट राइफल से बकायदा फायरिंग करते हुए दोनों तरफ के सैनिकों को दिखाया गया है। गेम के कुछ डायलोग इंग्लिश और पंजाबी में हैं।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1345622169129156608

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती