सीएनई रिपोर्टर
सल्ट क्षेत्र अंतर्गत एक बड़े हादसे की ख़बर है। यहां बारिश के बाद नदी नाले पूरे उफान पर हैं। एनएच 121 मरचूला के पास रामगंगा नदी के बहाव में पिता और पुत्र बह गए हैं। उनका काफी देर से कुछ पता नही चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया की रविवार को दोपहर 1 बजे मुरादाबाद निवासी कुछ लोग मरचूला के पास नहाने गए थे।
इस बीच रामगंगा नदी का बहाव अचानक बढ़ गया। कई लोग नदी की जलधारा से बाहर ही नही निकल पाये। कुछ लोग तो किसी तरह किनारों तक आ गये, लेकिन एक पिता और पुत्र नदी में ही फंस गए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
जानकारी मिली है कि रस्सी टूटने से यह दोनों पिता—पुत्र नदी में ही कहीं लापता हो गये हैं। पर्यटक मुरादाबाद से यहां घूमने के लिए आये थे। सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रेस्क्यू दल मौके पर ही मौजूद है। नदी में लगातार सर्च आपरेशन जारी है।
बड़ी खबर : केजरीवाल का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड के हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री बिजली
अन्य खबरें
होटल में महिला सिपाही संग पाये गये पुलिस के यह लापता सीओ, नौकरी तो गई ही, पत्नी की नजरों में भी गिरे
काम की खबर : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now