सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बुधवार को जिले के तमाम हिस्सों में बारिश हुई। जिससे शाम को मौसम सुहावना हो गया है। खेती समेट रहे किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। उनके धान और घास खराब हो गया है।
बीते दिनों से जिले में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। जिसके कारण लोग परेशान थे। लेकिन बुधवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे। कुछ समय के लिए धूप निकली और दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। कौसानी, बैजनाथ, बागनाथ घूमने आए पर्यटकों ने भी मौसम का जमकर लुत्फ उठाया।
जहां तराई में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं पहाड़ में हो रही बारिश से मौसम खुशगवार बना हुआ है। उधर, गांवों में खेती और घास समेट रहे किसान परेशान हो गए हैं। किसान प्रेम सिंह, पूरन चंद्र, चंदन सिंह, पुष्पा देवी आदि ने बताया कि घास काली पड़ गई है। जाड़ों में मवेशियों के चारे की दिक्कत होगी। खेतों में कटे धान भी खराब हो गए हैं। इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश की आशंका बनी हुई है।