NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : गौलापार में सरकार के घोषित समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल रहा किसानों को, मंत्री से मिले नीरज रैक्वाल
हल्द्वानी। गौलापार के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के गौलापार ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की।
उन्होंने मंत्री को बताया कि धान और मक्की का समर्थन मूल्य सरकार ने तय तो कर दिया है लेकिन गौलापार में खरीदकेंद्र न होने के कारण यहां के किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपये और मक्के का 1800 रुपये प्रति कुंतल तय किया है लेकिन गौलापार क्षेत्र में बिचौलिए 1300 और 1200 रुपये में धान व मक्की की खरीद कर रहे हैं। इससे किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों की समस्या का जल्दी ही समधान निकालेंगे।