नारायण सिंह रावत
सितारगंज/नानकमत्ता| एक बार फिर शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों का खुलासा हुआ है। उप शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव की तहरीर पर नानकमत्ता पुलिस ने इन फर्जी दस्तावेजों की आड़ में नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है।
नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक सितारगंज की उप शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव द्वारा पुलिस को एक तहरीर सौंपी। जिसमें नरेश कुमार पुत्र लाल सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनखरी, निवासी खीना जिला बिजनौर, अतर सिंह पुत्र मंगत सिंह सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली निवासी मोहल्ला तालकटोरा काशीपुर, समर पाल सिंह पुत्र जबर सिंह सहायक अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पसैनी निवासी प्रकाश क्लॉथ एंपोरियम जसपुर, तथा कृष्ण पाल सिंह पुत्र रामविलास सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेमपुर, निवासी यादव मेडिकल स्टोर सिंह नगर संभल मुरादाबाद के विरूद्ध फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे। उप शिक्षा अधिकारी के अनुसार नरेश कुमार ने वर्ष 1996 में, अतर सिंह ने वर्ष 1997, समर पाल सिंह ने वर्ष्ष 1997, कृष्ण पाल ने 1996 में प्रथम नियुक्ति हासिल की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उप शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर नामजद चारों लोगों के विरुद्ध धारा 420, 467,468,471, आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इधर, उप शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि उक्त चारों लोगों की शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों का सहारा लेकर नौकरी करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा दस्तावेज की जांच की गई। जिसमें इन चारों के शैक्षिक प्रमाण पत्र कर फर्जी पाए गए। उन्होंने बताया कि मामले में जिले की एसआईटी टीम के द्वारा भी जांच कर नौकरी में लगाए गए शैक्षिक प्रमाणपत्रों को फर्जी करार दिया गया था। उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशों के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।