NainitalUttarakhand
लालकुआं : खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम का छापा
लालकुआं। त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने परचून एवं मिठाई की दुकानों छापा मारा, टीम में एसडीएम ऋचा सिंह और फूड इंस्पेक्टर केसी टम्टा द्वारा मिठाई की दुकानों पर खोए से बनी मिठाई के सैंपल लिए गए। इसके साथ ही परचून और मॉल में भी सामानों की एक्सपायरी डेट सहित अन्य अनियमितताएं भी जांची गई। फ़ूड इंस्पेक्टर केसी टम्टा ने कहा मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं अनियमितताएं पाए जाने पर खाद्य अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ऋचा सिंह ने कहा त्योहारी सीजन के अलावा समय-समय पर जारी रहेगा छापेमारी अभियान।