अल्मोड़ा: अधिशासी अभियंता विद्युत संबंधी समस्याएं देखने वार्डों में पहुंचे

✍️ रैलापाली व विवेकानंदपुरी वार्डों में लोगों की समस्याएं सुनी ✍️ क्षेत्रीय लोगों ने गत दिवस उठाई थी स्थलीय निरीक्षण का मांग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

अधिशासी अभियंता विद्युत संबंधी समस्याएं देखने वार्डों में पहुंचे

✍️ रैलापाली व विवेकानंदपुरी वार्डों में लोगों की समस्याएं सुनी
✍️ क्षेत्रीय लोगों ने गत दिवस उठाई थी स्थलीय निरीक्षण का मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कन्हैया लाल मिश्रा आज विवेकानंदपुरी एवं रैलापाली वार्डों में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ विद्युत संबंधी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि आचार संहिता के हटते ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल कार्य आरंभ किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस विवेकानन्दपुरी एवं रैलापाली वार्ड के कई लोग आज सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से इन वार्डों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले थे। उन्होंने विद्युत लाइनों व बिजली आपूर्ति से संबंधित कई समस्याएं उन्हें गिनाई और उन्होंने पहले स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं को चिह्नित करने और फिर तत्काल उनका निराकरण करने की मांग की। उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में पुरानी विद्युत लाइनों तथा पुराने व जर्जर विद्युत पोलों को बदलने, करंट के खतरे वाले खुले विद्युत तारों को केबिल लाइन में बदलने की मांगें शामिल हैं। इन्हीं मांगों पर संज्ञान लेते हुए आज विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने वार्डों के लोगों के साथ उक्त समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

इस दौरान उक्त समस्याओं स्पष्ट हो गई। इसके बाद अधिशासी अभियंता कन्हैया लाल मिश्रा ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि आचार संहिता हटते ही विद्युत से जुड़ी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए होने वाले कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी और जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के साथ इन कार्यो को किया जाएगा। स्थलीय निरीक्षण में अधिशासी अभियंता कन्हैया मिश्रा के साथ विनय किरौला, केपी जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, अवर अभियंता वर्मा, मोहन सिंह गोसाई, आनंद लटवाल, नरेन्द्र सिंह बघरी, मोहन सिंह नेगी, गजेंद्र बिष्ट, कौशल बिष्ट, अनिल कनवाल, प्रकाश बलोदी, श्याम सुंदर रावत, राम सिंह रावत आदि कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *