अल्मोड़ा। अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों को अपने—अपने गंतव्यों पर रवाना होने से पूर्व अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। हेल्थ चेकअप की व्यवस्था यहां होटल मेनेजमैंट में की गई है। यहां आने वाले सभी लोगों को क्वारेन्टीन किया जायेगा। सामान्य होम क्वारेन्टीन होंगे, जबकि यदि कोई लक्षण पाये गये तो संस्थागत क्वारेन्टीन होंगे।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जिला कार्यालय के नवीन सभागार में अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले प्रवासियों हेतु होटल मैनेजमेन्ट में स्वास्थ्य, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों कार्मिकों की टीम की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई जाएगी जिससे आने वाले प्रवासियों को कोई समस्या न हो। इसके साथ ही प्रत्येक आने वाले प्रवासी के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा, वाहन का नम्बर व उससे जाने वाले लोगो का डाटा व परिवहन विभाग द्वारा तहसील हेतु गाडी आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अलग-अगल काउंटर बनाये जाएंगे। होटल मेनेजमैन्ट से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आने वाले लोगों को उनके घर भेजा जाएगा।
डीएम ने कहा कि सामान्य लोगों को होम क्वारेन्टीन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। वहीं कोई भी लक्षण आदि पाये जाने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति के आधार पर संस्थागत क्वारेन्टीन किया जाएगा। होम क्वारेंटीन वाले लोगों के स्वास्थय की निगरानी बीआरटी/सीआरटी द्वारा दैनिक आधार पर की जाएगी। उन्होेने अधिकारियों को होटल मेनेजमेन्ट मे शौचालय, बैठने की व्यवस्था, नगरपालिका द्वारा लगातार वाहन व स्थल की सैनिटाइजिंग, करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा जाय।
उन्होने कहा कि सभी कार्मिक कोरोना हेतु जारी सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, सीएमओ डॉ. सविता हयांकि, एसीएमओ डॉ. योगेश पुरोहित, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ा जनपद की ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा व्हाट्सअप ग्रुप, करें क्लिक —
https://chat.whatsapp.com/IVFF8XtuMIKIrouBivKKAE