सबने मिलकर किया श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों से हटाई गंदगी

⏭️ बागेश्वर में महास्वच्छता अभियान, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी भी हुए शामिल सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले में आज महास्वच्छता अभियान का जिला एवं सत्र न्यायाधीश…

सबने मिलकर किया श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों से हटाई गंदगी

⏭️ बागेश्वर में महास्वच्छता अभियान, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी भी हुए शामिल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले में आज महास्वच्छता अभियान का जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे, जिलाधिकारी अनुराधा पाल और पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नुमाइशखेत से हरी झंडी दिखाकर श्रमदान करने वालों को रवाना किया गया।

उच्च न्यायालय और शासन के निर्देश पर न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत, स्वंय सेवियों, एनसीसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में श्रमदान कर सफाई महाअभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, बार ऐसोसिएशन और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने श्रमदान कर सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी को साफ किया। शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया।
इन्होंने पाया सम्मान

पालिका के ब्रांड अंबेसडर संजय साह जगाती, वृक्ष मित्र किशन मलड़ा, किशन राम, कवि जोशी, के अलावा 10 पर्यावरण मित्र, चित्रकला, स्लोगन, पेंटिंग विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इनकी रही खास उपस्थिति

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या बोरा, सिविल जज पुनीत कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन विनोद भट्ट आदि उपस्थित थे।
कौसानी में भी गंदगी हटाई

कौसानी। बागेश्वर जिला पंचायत द्वारा भी कौसानी और कांडा में स्वच्छता अभियान चलाया इस अभियान में क्षेत्र में पसरी गंदगी को उठाया गया और क्षेत्र की जनता को स्वच्छता का संदेश दिया गया । पर्यटक स्थल कौसानी सहित आसपास के गांवों को गोद लेकर उन क्षेत्रों की भी सफाई को लेकर अनशक्ति आश्रम परिसर में शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान में होटल एसोसियेशन अध्यक्ष बबलू नेगी, पूजा मेहरा, पुरन दोसाद,समेत जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, जीवन अलमिया, राजेन्द्र गोस्वामी, भगत सिंह, रामपाल, बिमलेश, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *