- वन आरक्षी भर्ती परीक्षा आज, कड़ी सुरक्षा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः वन आरक्षी भर्ती परीक्षा आज हो रही है। इसके लिए शांति व सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। गहन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिल सका है। एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहकर नजर रखे हुए हैं।
एसएसपी द्वारा परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अलर्ट मोड में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। इसी क्रम में आज सुबह परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से सघन चेकिंग व फ्रिस्किंग की गई। इसके अलावा गहनता से चेकिंग की गई ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स नहीं ले जा पाए। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
इसके अलावा सीओ, एसएचओ व एसओ द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है। परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर एलआईयू व एसओजी लगातार नजर रखे हुए है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। क्यूआरटी टीम लगातार गश्त पर है।