सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में कला संकाय में प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024—25 की प्रवेश प्रक्रिया 01 जून, 2024 से चलेगी। इसके लिए शासन ने संशोधित आदेश से प्रवेश समिति गठित कर दी है। समिति के संयोजक अर्थशास्त्र विभाग के डा. दीपक टम्टा, सह संयोजक अर्थशास्त्र विभाग की डा. लता आर्या को बनाया गया है। इनके अलावा समिति के सदस्यों में अर्थशास्त्र विभाग की डा. विजेता सत्याल, हिंदी विभाग की डा. प्रतिमा, भूगोल विभाग के डा. पूरन चंद्र तिवारी, इतिहास विभाग के डा. रवि कुमार व अर्थशास्त्र के सुंदर सिंह बिष्ट शामिल हैं। आदेश के अनुसार प्रवेश का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न ढाई बजे तक रहेगा।
अल्मोड़ा: प्रथम सेमेस्टर में एक जून से चलेगी प्रवेश परीक्षा, समिति गठित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में कला संकाय में प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024—25 की प्रवेश प्रक्रिया 01 जून, 2024 से चलेगी। इसके…