सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज जहां पुलिस ने ग्राम शैल में हुई एक चोरी का खुलासा करते हुए गिरफ्तारी की है, वहीं आज बाजार में फिर एक दुकान में चोरी हो गई। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है। यहां फेरी वाले युवक ने कपड़ा व्यावसायी के मोबाइल पर ही हाथ साफ कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार यहां जौहरी बाजार स्थित कपड़े की दुकान ‘श्याम लाल हीरा लाल एंड संस’ में आज भरी दोपहर को चोरी हो गई। दुकान स्वामी हर्षवर्द्धन साह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 11 बजे दो फेरी वाले शीलाजीत बेचने को दुकान में आये थे, लेकिन वह कुछ देर घूमने के बाद चले गये। इसके बाद दोबारा वह युवक आये। एक युवक दुकान में दाखिल हुआ, जबकि दूसरा बाहर ही खड़ा रहा। कपड़े देखने के बहाने उस फेरी वाले ने उनके दुकान के रैक पर रखे वीवो कंपनी के फोन पर हाथ साफ कर लिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना वह कोतवाली में दे चुके हैं। ज्ञात रहे कि काफी समय से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा फेरी वालों का सत्यापन किया जा रहा है। आज जिस तरह फेरी वालों ने चोरी कर दी। उससे यह भी सवाल खड़ा उठ रहा है कि क्या सभी बाहर से आने वाले फेरी वालों के पुलिस सत्यापन हो पा रहे हैं अथवा नहीं !
यह रहा ख़बर का अपडेट —