सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा है कि यदि अगर 14 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर दिया जाता है, तो यह जनता की बहुत बड़ी जीत होगी और प्राधिकरण के समाप्त होने के बाद जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
श्री जोशी ने कहा कि लगभग तीन साल पहले अल्मोड़ा सहित समूचे पर्वतीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को समझे बगैर और जनता को विश्वास में लिए बगैर जिला विकास प्राधिकरण लागू कर दिया गया था, जो जनविरोधी साबित हुआ। इससे जनता को अपने भवन निर्माण करने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राधिकरण लागू होने के बाद से ही समूचे पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है तथा अल्मोडा़ में प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति पिछले तीन सालों से लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि जनहित में जिला विकास प्राधिकरण पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए। भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को वापस मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व से ही स्टेट बिल्डिंग बायलॉज विद्यमान है जिसके तहत नगरीय क्षेत्र में भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित अधिकार नगर पालिकाओं को दिए जाएं।
श्री जोशी ने अल्मोड़ा जिला विकास प्राधिकरण हटाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति के सभी सदस्यों को दिया कि उनके लगातार विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने भारी जन दबाव में प्राधिकरण के पुनः सर्वेक्षण हेतु समिति बनाई तथा समिति इसी निष्कर्ष में पहुंची है कि जिला विकास प्राधिकरण समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब गेंद पूरी तरह से प्रदेश सरकार के पाले में है तथा 14 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट में सरकार ने इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए।
अल्मोड़ा न्यूज: प्राधिकरण को समाप्त करना जनहित का कदम होगा—प्रकाश जोशी, जनता को मिलेगी राहत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा है कि यदि अगर 14 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट…