सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन हो गया है। इस मौके पर महाविद्यालय के स्व वित्त पोषित बीएड विभाग द्वारा आयोजित नाटक प्रतियोगिता में छात्र—छात्राओं ने अपने शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ. अंजना दुर्गापाल, डॉ. माया शुक्ला, डॉ. कल्पना साह, डॉ. महिराज मेहरा शामिल थे। अध्यक्षता बीएड विभाग की प्राध्यापिका डॉ. प्रीति सिंह ने की। संचालन में बीएड विभाग के प्राध्यापक संतोष कुमार, रेखा उनियाल व मोहन चंद्र आर्य ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बरखा रौतेला, कमला बिष्ट व बीएड विभाग के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
Ranikhet News : स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन, नाटक प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतस्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन हो गया है। इस…