दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
सोमेश्वर बाजार में कई दुकानदार नालियों पर अतिक्रमण करने पर उतारू हो गए हैं। सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की नालियों के ऊपर लोहे की जाली डालकर सामान आगे फैलाकर दुकानें बढ़ा दी हैं। जिससे बरसात में नालियां चोक होने का अंदेशा पैदा हो गया है। मगर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन बेसुध बैठे हैं। इधर सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को जायजा लिया और व्यापारियों से दुकान के आगे लगाई लोहे की जालियों से नालियों में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण नहीं हटा, तो चालान की कार्यवाही होगी।
दूसरी ओर यहां करोड़ों की निर्माणाधीन ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना के पाइप मुसीबत पैदा करने लगे हैं। वजह है कि इन पाइपों को भूमिगत करने के बजाय खुले में बिछा दिया गया है। जिसमें अब राहगीर ठोकरें खाने लगे हैं और लोगों के गिरकर चोटिल होने का खतरा बन गया है। मगर कार्यदायी संस्था जल निगम की इस लापरवाही की तरफ सभी ने आंखें मूंद ली हैं। अगर ये लाइनें ऐसी ही पड़ी रहीं, तो सदा के लिए मुश्किल पैदा करेंगी।
मनमानी: सोमेश्वर में एक ओर लोहे की जालियों से सड़क की नालियों पर अतिक्रमण, दूसरी तरफ खुले में बिछी पंपिंग पेयजल योजना की लाइन से राहगीर ठोकरें खाने को मजबूर
दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर सोमेश्वर बाजार में कई दुकानदार नालियों पर अतिक्रमण करने पर उतारू हो गए हैं। सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की नालियों…