ALMORA NEWS: प्रतिबंध लगने से डीजे से रोजगार चलाने वाले प्रभावित, डीएम को ज्ञापन भेज एक घंटा डीजे चलाने की अनुमति देने का अनुरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए यहां शादी व अन्य समारोहों में डीजे सिस्टम के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने पर नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू‘ ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे डीजे सिस्टम को रोजगार का साधन बना चुके लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।
नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय साह ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि कई शिक्षित बेरोजगारों ने बैंक से लाखों का लोन लेकर डीजे सिस्टम क्रय किया है और अब शादी व अन्य सार्वजनिक समारोहों में डीजे बजाकर वह अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। मगर इस बीच डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। जबकि शादी समारोहों में बैंड बजाने और पंडाल लगाने की छूट है। ऐसे में डीजे से जुड़े लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हो चली है और उन्हें बैंकों की ईएमआई भरने का संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि हल्की छूट देते हुए रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक एक घंटा डीजे चलाने की अनुमति दी जाए, ताकि उनकी रोजी रोटी प्रभावित नहीं होने पाए।
Almora Breaking : दो लोगों ने खाया जहर, गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती