समान कार्य समान वेतन व नियमितिकरण सहित 12 सूत्रीय मांगें
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊं—गढ़वाल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नियमितिकरण व समान वेतन सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम कर्मचारी आज एक दिवसीय कार्य बहिष्कार पर रहे। कार्मिकों ने यहां चौघानपाटा स्थित गैस सर्विस परिसर में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। कार्मिकों की हड़ताल के चलते गैस सर्विस केंद्र में सभी काम—काज आज ठप रहा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज तमाम कर्मचारी गैस सर्विस केंद्र के बाहर एकत्रित हुए जहां उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समान कार्य समान वेतन एवं नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिलेवार आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर गौर नही किया गया तो 13 सितंबर से आंदोलन को उग्र रूप दे दिया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिलेश बिष्ट, प्रबंधंक अल्मोड़ा गैस सर्विस भरत सिंह खाती, प्रबंधक टीआरएच अल्मोड़ा शीला साह, प्रबंधक धारानौला गैस दीपक जलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिलेश बिष्ट, प्रचार मंत्री हंसादत्त भट्ट, हेमा जोशी, ज्योति भट्ट, विशाल साह, नितिन गुरूरानी, संजय मेहरा, कपिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, दरबान सिंह रौतेला, बचे सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।