हल्द्वानी। खराब मौसम के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकाप्टर की पंतनगर में मंगलवार को आपात लैडिंग करानी पड़ी। मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री ने देहरादून के लिए उड़ान भरी।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कुमाऊं के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज देहरादून लौट रहे थे। बताया जाता है कि सुबह जैसे ही उनके हेलीकाप्टर ने उनके गृह नगर खटीमा से उड़ान भरी वैसे ही अचानक मौसम बिगड़ने लगा। पायलट ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीकाप्टर को पंतनगर हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) पर उतारने का निर्णय लिया।
सुरक्षित लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री पंतनगर हवाई अड्डा पर लगभग एक घंटा रूके रहे। इस दौरान उधमसिंह नगर जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी व एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षित देहरादून के उड़े।
संतूरवादक पं. शिव कुमार शर्मा का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त
मौसम अपडेट : उत्तराखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि व तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी
हल्द्वानी के इन इलाकों में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ गरजेगा पीला पंजा