रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में अचानक सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अचानक उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालंकि इमरजेंसी लैंडिंग के ठीक 15 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर (Kashipur) के कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर दो में आज शुक्रवार दोपहर अचानक सेना के हेलीकॉप्टर (Army Helicopters) में तकनीकी दिक्कत के चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह हेलीकॉप्टर खेतों के बीच मौजूद रास्ते में उतरा। फिलहाल, सभी हेलीकॉप्टर सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
गांव में गेहूं के खेत के पास सड़क पर अचानक उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर मंडराता रहा। खेतों में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के मुताबिक आज दोपहर में अचानक एक हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर काटने लगा। जिसके थोड़ी देर बाद वो हेलीकॉप्टर खेत के बीच बनी संकरी सड़क पर उतर गया।
इसके बाद ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर को देखने की होड़ मच गई। मौके पर मौजूद हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि आखिर सेना का हेलीकॉप्टर उनके गांव के पास खेतों के बीच क्यों उतरा। कुछ लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए ही दौड़ पड़े। इमरजेंसी लैंडिंग के ठीक 15 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने खेतों के बीच की सड़क से उड़ान भरी।
Uttarakhand : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अस्पताल में भर्ती, हुई सफल सर्जरी
उत्तराखंड : यहां विजिलेंस टीम ने तहसील में तैनात कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सीएम धामी ने किया “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064” एप शुभारंभ, इस नंबर पर करें शिकायत