पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा, इस दिन आयेंगे नतीजे

नई दिल्ली | चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। जिसमें…

हल्द्वानी : वोटर आईडी नहीं होने पर इन दस्तावेजों के जरिए दे पाएंगे वोट

नई दिल्ली | चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में जबकि अन्य चार राज्यों में एक-एक चरण में मतदान होंगे तथा सभी राज्यों के नतीजे तीन दिसंबर को आयेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को होंगे। राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

उन्होंने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

मध्यप्रदेश में अभी BJP सत्ता में है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *