HomeBreaking Newsरेलवे ब्रेकिंग : श्रमिकों को लेकर ठाणे से लालकुआँ के लिये आज...

रेलवे ब्रेकिंग : श्रमिकों को लेकर ठाणे से लालकुआँ के लिये आज चलेगी एक और ट्रेन

लालकुआं। उत्तराखंड वासियों के लिए रेलवे की आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है। एक बार फिर ठाणे लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार रात्रि को लालकुआं के लिए रवाना होगी।
मिली जानकारी के अनुसार 01745 ठाणे लालकुआं विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार 16 जून को रात्रि 11:00 बजे ठाणे से चलकर 12:50 पर खंडाला 1:20 पर वसई सुबह 5:45 पर बड़ोदरा (नाश्ता ) तथा 9:40 पर रतलाम तथा 10:35 पर नागदा तथा दोपहर 1:10 पर 17 तारीख को कोटा पहुंचेगी जहां रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन में आ रहे श्रमिकों को भोजन कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3:35 पर सीसीसी रेलवे स्टेशन 4:45 पर भरतपुर 5:35 अछनेरा तथा शाम 7:00 बज करके 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन पर पहुंचेगी जहां पर श्रमिकों को रात्रि का भोजन कराया जाएगा।
तथा मथुरा से चलने के बाद यह ट्रेन रात 11:55 पर बरेली तथा 3: 25 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी 1553 किलोमीटर चलने के लिए यह ट्रेन 27 घंटे 15 मिनट लेगी।
ट्रेन में 24 कोच हैं। ट्रेन 16 तारीख को चलकर 18 तारीख को लालकुआं पहुंचेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments