रुद्रपुर। यहां रोडवेज की कार्यशाला में खड़ी बस से एक आठ फीट लंबा अजगर मिला है। वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया है, लेकिन आप कल्पना कर सकते हैं कि बस के चालक पर बस में अजगर देखकर क्या गुजारी होगी।
घटना आज की ही है। दरअसल लॉक डाउन पीरियड में रुद्रपुर डिपो ने टैक्स बचाने के लिए अपनी 24 बसे आरटीओ को सरेंडर कर दी थी। नियमानुसार इन बसों के कागजात आरटीओ कार्यालय में जमा करके बसों को रोडवेज की कार्यशाला में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था।
अब जब बसों को संचालन शुरू हो गया है तो रोडवेज प्रबंधन ने आरटीओ से कागजात वापस लेकर बसों को विभिन्न रूटों पर भेजने की कवायद शुरू कर दी। आरटीओ ने भी कागजात वापस कर दिए। इसके साथ ही शुरू हो गया लगीाग आठ महीने से वर्कशाप में खड़ी बसों की जांच पड़ताल का दौर। वर्कशाप के गेट के बाहर खड़ी एक बस को उसके चालक ने जैसे ही स्टार्ट किया तो बस के इंजन के पास उसे कोई चकत्ते वाली चीज हिलते डुलते दिखाई पड़ी। उसने ध्यान से देखा तो वह एक अजगर था। अजगर को देखते ही चालक की तो चीख ही निकल गई।
सितारगंज : ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीण भाजपा में शामिल
उसे चीखते देख टाइम कीपर ओम प्रकाश तिवारी वहां पहुंचे तो देखा कि बस के इंजन में अजगर घुसा हुआ है। अजगर के शरीर का कुछ हिस्सा ही बाहर दिख रहा था। शोर सुनकर वर्कशाप में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी भी वहां आ पहुंचे और आनन फानन में वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। इस अजगर की लंबाई आट फीट नापी गई है।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं