Someshwar News: क्षेत्र के​ विकास को प्रयास निरंतर जारी—रेखा आर्या, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कंडारखुआ क्षेत्र का किया भ्रमण, कालनू—नागपानी—चौबटिया मोटरमार्ग का शिलान्यास

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज विधानसभा सोमेश्वर की कंडारखुआ…

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर


प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज विधानसभा सोमेश्वर की कंडारखुआ पट्टी का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने कंडारखुआ क्षेत्र में कालनू—नागपानी—चौबटिया मोटरमार्ग का शिलान्यास किया और क्षेत्र की समस्याओं पर गौर फरमाया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने मोटरमार्ग के निर्माण से ग्रामीणों को कई लाभ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी हैं और समस्याओं को हल किया जाएगा। दूसरी ओर आज मोटरमार्ग का शिलान्यास होने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री का आभार जताया। क्षेत्र में पहुंचने पर मंत्री का भव्य स्वागत ​किया गया।सड़क के शिलान्यास के बाद उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल भ्रमण किया और जनसमस्याएं सुनीं। भ्रमण में उनके साथ मण्डल अध्यक्ष विशन कनवाल, मण्डल महामंत्री भूपाल परिहार, हरीश परिहार, नारायण सिंह, हरीश बिष्ट आदि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

गत दिवस मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए सेनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में 0-5 वर्ष तक के बच्चो के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का शुभारंभ किया। मंत्री ने बाल विकास भवन ताकुला का निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर वितरित किये। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया।

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *