HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: केंद्र व राज्य सरकार का फूंका पुतला

Bageshwar News: केंद्र व राज्य सरकार का फूंका पुतला

— महंगाई को लेकर कांग्रेस ने जमकर कोसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। कहा कि महंगाई को नियंत्रित करने में सरकारें पूरी तरह विफल हो गई हैं। रसोई गैस की कीमत फिर 50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दी गई है। जिससे गरीब की रसोई चल पाना भी मुश्किल हो गया है।

सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। कहा कि महंगाई को रोक पाने में डबल इंजन की सरकार नाकाम साबित हो गई है। जिसके कारण गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के सामने संकट पैदा हो गया है। रसोई गैस पहले मुफ्त में बांटी। अब लगातार सिलिंडरों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लिए परिवारों को सिलिंडर भरना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि सब्जी, फल, टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। आटा, चावल, दाल आदि के दाम भी आसमान पहुंच गए हैं। उन्होंने रसोई गैस के दाम वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर कवि जोशी, कुंदन गिरी, नरेंद्र सिंह, बालम मेहता, भीम कुमार, सुनीता टम्टा, गीता रावल, भगत रावल, राजेंद्र टंगड़िया, देवेंद्र कनवाल, ललित बिष्ट, किशन कठायत, विनोद पाठक, भूपेश खेतवाल, सुनील भडारी, महेश पंत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub