
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
यहां कोतवाली पुलिस ने चार ऐसे टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को टैक्सी यूनियन पिथौरागढ़ का सदस्य बताकर डराधमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे। मामला तब खुला, जब एक टैक्सी चालक ने शिकायत की। मामले की पुलिस पूरी जांच कर रही है
हुआ यूं कि एक टैक्सी चालक ने थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि जब वह दिल्ली से पिथौरागढ़ लौट रहा था, तो पिथौरागढ़ रोड में ग्यारह देवी के पास चार टैक्सी चालकों ने उसे रोका और खुद को टैक्सी यूनियन पिथौरागढ़ का सदस्य बताते हुए उससे पांच सौ रुपये की जबरन वसूली कर ली। इस पर पुलिस ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा- 384 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया। वहीं एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने चौकी प्रभारी एंचोली जावेद हसन को त्वरित जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर चौकी प्रभारी ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए चारों टैक्सी चालकों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि इन चारों द्वारा अन्य टैक्सी चालकों को भी डराया व धमकाया जा रहा था। इस मामले की पुलिस गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश कुमार पुत्र दानी राम, निवासी थरकोट, थाना पिथौरागढ़, रमेश सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी सेरी (गुरना), थाना- पिथौरागढ़, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भूपेन्द्र प्रसाद, निवासी- जामिरखेत, थरकोट, थाना पिथौरागढ़ व दिनेश कुमार पुत्र पुष्कर राम, निवासी चैसर, थाना पिथौरागढ़ शामिल हैं। गिरफ्तारी टीम में एसआई जावेद हसन व कांस्टेबल हयात पार्की शामिल थे।
अवैध रेता परिवहन करता वाहन सीज:- यहां एसआई कंचन कुमार पलड़िया ने चौकी वड्डा क्षेत्रान्तर्गत अड़कनी रोड में चैकिंग के दौरान पिकप संख्या यूके 05—सीए-11852 को सीज कर लिया। जो बिना परमिट व रमन्ने के ही अवैध रूप से रेता परिवहन कर रहा था। चालक किशन सिंह पुत्र उमेद सिंह, निवासी गौड़ीहाट के खिलाफ खनन आधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और निजी मुचलके पर रिहा किया गया।