HomeUttarakhandAlmoraअच्छी पहल: सरकारी विद्यालयों से पढ़ अच्छे पदों पर आसीन लोगों को...

अच्छी पहल: सरकारी विद्यालयों से पढ़ अच्छे पदों पर आसीन लोगों को ढूंढ रहा शिक्षा विभाग

—संपर्क कर दिया जाएगा विद्यालय में न्यौता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां शिक्षा विभाग ऐसे लोगों का पता लगा रहा है, जो जनपद के सरकारी विद्यालयों से पढ़ने के बाद उच्च/अच्छे पदों पर आसीन हैं। पता चलने पर उनसे संपर्क साधा जा रहा है और इसके बाद न्यौता दिया जाएगा।

यह सब जनपद के विद्यालयों के रूपांतरण कार्यक्रम के तहत हो रहा है। फिलहाल कार्यक्रम में चयनित विद्यालयों के कायाकल्प के प्रयास चल रहे हैं। दरअसल, जिले में वर्तमान में 183 विद्यालयों के रूपांतरण का कार्य चल रहा है। इनमें से 171 विद्यालयों में यह कार्य चल रहा है और शेष 12 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट ने गत बुधवार को डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में दी। जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद में विद्यालयों के रूपान्तरण कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों से पढ़कर अच्छे पदों पर आसीन लोगों से सम्पर्क कर विद्यालयों में उन्हें आमंत्रित किया जाय, ताकि छात्र—छात्राओं में नई प्रेरणा जागृत हो। इस पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि अभी तक 65 लोगों सम्पर्क किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संख्या बढ़ाने के प्रयास हों।

डीएम ने विद्यालयों के संसाधनों को बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं, उनका का प्रस्ताव एक माह के अन्दर बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालयों में रिक्त पदों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की और तत्काल प्रभाव से रिक्त पदों को भरने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments