सीएनई रिपोर्टर, काशीपुर
काशीपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर में ई—रिक्शा सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई। भीषण टक्कर में ई—रिक्शा नहर में जा गिरा, जिसमें युवती की जान चली गई, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के कुंडेश्वरी निवासी बीएड फाइनल की छात्रा प्रीति (21 साल) एक ई—रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी बीच चैती चौराहे के पास महादेव नहर पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई—रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस भीषण टक्कर में ई-रिक्शा महादेव नहर में पलट गई। इस हादसे में प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। वही रिक्शा में सवार दो महिलाओं सहित तीन अन्य घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहींपुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतका छह भाई—बहनों में सबसे छोटी थी। वह देर रात ही गाजियाबाद से संपर्क क्रांति से काशीपुर लौटी थी और अपनी मां सुधा देवी के साथ ही ई—रिक्शा में सवार होकर अपने कुंडेश्वरी स्थित निवास पर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृतका गाजियाबाद के एक संस्थान से बीएड फाइनल कर रही थी।
नैनीताल : गर्जिया देवी मंदिर में लगने वाला गंगा स्नान मेला स्थगित
नैनीताल : यहां सड़क किनारे खड़े वाहनों में लगी आग, चार वाहना जलकर राख