सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत के पत्रकार गोपाल नाथ गोस्वामी की माता दुर्गादेवी का लंबी बीमारी के चलते 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। आज उन्होंने अपने पुत्र मदन नाथ गोस्वामी के लालकुआं के गैस गोदाम रोड स्थित आवास में दोपहर 3 बजे अंतिम सांस ली। विगत एक साल से उन्हें स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत थी। वह अपने पीछे पांच पुत्र व पांच पुत्रियों का भरा—पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके पुत्रों में केशव नाथ, मदन नाथ, गोपाल नाथ, प्रेम नाथ एवं गोविंद नाथ शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार नाथ परंपरा के अनुसार किया जायेगा। नाथ संप्रदाय की शिवपंथी होने के कारण बिंदुखत्ता स्थित गोस्वामी समाज स्थल में कल सोमवार की सुबह नौ बजे उन्हें समाधि दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि गोपाल नाथ रानीखेत में सीएनई के संवाददाता हैं। उनकी माता के निधन पर हम समस्त सीएनई परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
शोक समाचार : रानीखेत के पत्रकार गोपालनाथ गोस्वामी की माता दुर्गादेवी का निधन, सोमवार को बिंदुखत्ता में दी जायेगी समाधि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारानीखेत के पत्रकार गोपाल नाथ गोस्वामी की माता दुर्गादेवी का लंबी बीमारी के चलते 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।…