Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
सीएनई रिपोर्टर, धौलछीना/अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में बाड़ेछीना के पास कैंटर और डंपर की भिड़ंत में डंपर खाई में जा गिरा। जिसमें चालक घायल हो गया। जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में किया गया। जबकि कैंटर चालक तेजी से पिथौरागढ़ की तरफ भाग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हॉट मिक्स प्लांट धौलछीना से गरम डामर ले जा रहा वुडहिल कंपनी का एक डंपर बाड़ेछीना से लगभग 2 किलोमीटर आगे दल बैंड के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से टकरा गया।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
जिससे डंपर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक प्रवीण शर्मा निवासी गाजियाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। संयोग से गर्म डामर ड्राइवर के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा ड्राइवर के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ज्ञात हो कि इन दिनों अल्मोड़ा घाट राष्ट्रीय राजमार्ग 309 में अल्मोड़ा सैल बैंड के पास डामरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए प्रतिदिन धौलछीना स्थित हॉट मिक्स प्लांट से दर्जनों डंपर गरम डामर लेकर जाते हैं। दुर्घटनाग्रस्त डंपर इसी प्लांट से डामर लेकर जा रहा था।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही