सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद कोविड प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की महिला सशक्तीकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विकास भवन सभागार में कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के संक्रमण से रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए सभी उपाय एवं तैयारियां समय से पूर्ण करने की बात कही। मंत्री ने तीसरी लहर के लिए भविष्य में मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण पर जोर देते हुए इसके लिए तैयारियों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के लिए शासन से धनराशि अवमुक्त करने के लिए वह स्वयं शासन स्तर पर वार्ता करेंगी, ताकि मेडिकल कालेज का कार्य समय से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुमाऊं में एम्स बनाने की पहल केन्द्र सरकार स्तर पर की है, जो प्रशंसनीय है। मंत्री ने कोरोना से मारे गए लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र समय से उनके परिजनों को 03 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शुरू की गई वात्सल्य योजना के अन्तर्गत आने वालों बच्चों को चिह्नित कर लिया जाए। कोई भी बच्चा इस योजना से छूटने नहीं पाए और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देश दिये कि तीसरी लहर को देखते हुए कम से कम 40 बेड का पीड्रियाट्रिक्स आईसीयू बनाये जाएं। इस पर प्राचार्य ने कहा कि जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड में बच्चों के माता पिता के रहने आदि की व्यवस्था दुरूस्त की जाय। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि समय-समय पर सप्ताह में एक दिन मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाय। बैठक में मंत्री ने जनपद में कराये जा रहे वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से पूर्व हमारा जिला पूर्ण रूप से वैक्सीनेट हो जाय, ऐसा प्रयास होना है।मंत्री ने जिला प्रशासन व उनकी टीम द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान मंत्री ने ताकुला व दौलाघट के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भिजवाये गए।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंत्री को बताया कि कोविड की तीसरी लहर के लिए जिले में तैयारियां शुरू कर दी हैं। डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय मेडिकल कालेज में ही 30 बेड का बच्चों के लिये जनरल वार्ड, 30 बेड पीडियाट्रिक्स जनरल वार्ड, 10 बेड पीडियाट्रिक्स आईसीयू, 10 बेड नियोनेटल आईसीयू, 20 बेड वयस्क आईसीयू, 02 अतिरिक्त आक्सीजन जनरेटर सैट, 50 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, 400 आक्सीजन सिलेन्डर, 06 मोबाईल एक्सरे मशीन, 01 सीटी मशीन, 01 एमआरआई मशीन के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज आरजी नौटियाल ने पीडियाट्रिक्स जनरल वार्ड के कार्य, पीआईसीयू, एनआईसीयू में उपकरण, मानव संसाधन, बजट और भौतिक संसाधन आदि गतिमान कार्यों के बारे में पाॅवर पाइंट के जरिये समझाया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अल्मोड़ा द्वारा कोविड-19 संक्रमण वर्ष 2020-21 में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में विधायक सल्ट महेश जीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी समेत भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतला, भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य, विधायक प्रतिनिधि भुवन चन्द्र जोशी, विनीत बिष्ट, जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप भोज सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
Someshwar : कोरोना संक्रमण से बचाव को साइकिल के सहारे जागरूकता अभियान पर निकले हैं मदन मोहन सनवाल
जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल