अल्मोड़ा। यहां धारानौला क्षेत्र में लंबे समय से नीली गुलमोहर का विशाल सूखा पेड़ आसपास व टैक्सी स्टेण्ड धारानौला के लिए खतरा बना है। आशंका है कि यदि कभी यह पेड़ अचानक हवा के झौंकों या तेज बारिश में टूटा, तो बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है। इसी बात से चिंतित धारानौला क्षेत्र के कुछ लोगों ने वन प्रभाग अल्मोड़ा के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देकर खतरा बने इस पेड़ को कटवाने की गुहार लगाई है, ताकि भावी खतरा टल सके।
यहां धारानौला में टैक्सी स्टेण्ड के उपर एक नीली गुलमोहर का बड़ा पेड़ सूखा है। जो अब खतरनाक गिरने की स्थिति में आ चुका है। इसकी टहनियां हवा के झौकों के साथ समय-समय पर गिर रही हैं। ऐसे में कभी भी गिरकर बडे़ हादसे को जन्म दे सकता है। ज्ञापन में अवगत कराया है कि वृक्ष मार्ग के ठीक उपर सरकारी जमीन पर है। इसके नीचे मार्ग में रोज अनेक वाहन, आम लोग, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग चलते रहते हैं। यही नहीं समीप ही बिजली की हाईटेशन लाइन और सामान्य लाइन के तार भी गुजर रहे हैं। कई बार इसकी टहनियां वाहनों के उपर गिर रहे हैं या बंदरों की उछलकूद से भी टहनियां गिर रही हैं। गत दिवस ही एक बड़ी टहनी एक प्रवासी की गाड़ी के उपर आ गिरी, जिससे कार को क्षति पहुंची। लोगों ने प्रभागीय वनाधिकारी से मामले की गंभीरता को समझते हुए शीध्र उचित कार्यवाही कर इस पेड़ को कटवाया जाए। ताकि बड़े खतरे को टाला जा सके। ज्ञापन में गोविंद सिंह, निर्मल पंत, धीरज तिवारी, मनोज सिंह मेर समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।
अल्मोड़ाः गुलमोहर का सूखा पेड़ बना खतरा, लोगों डीएफओ से लगाई काटने की गुहार
अल्मोड़ा। यहां धारानौला क्षेत्र में लंबे समय से नीली गुलमोहर का विशाल सूखा पेड़ आसपास व टैक्सी स्टेण्ड धारानौला के लिए खतरा बना है। आशंका…