रामनगर ब्रेकिंग : कोरोना पाजिटिव युवक जानकारी छिपा कर रह रहा था रामनगर में, हो गया 307 का मुकदमा

रामनगर। पुलिस ने एक व्यक्ति पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट छुपाने के कारण हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद पुलिस…

रामनगर। पुलिस ने एक व्यक्ति पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट छुपाने के कारण हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि दिल्ली से आए एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया हैं। उस पर अपनी कोरोना रिपोर्ट छुपाने का आरोप हैं।
उन्होंने बताया कि नौ जून को आरोपी युवक ने शांति मुकुंद चिकित्सालय में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी तथा उसने स्टेजिंग एरिया रामनगर में रिपोर्ट करते समय अपनी रिपोर्ट को पूरी तरह से गोपनीय रखा​। आज कोविड 19 कंट्रोल रूम हल्द्वानी द्वारा संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को उक्त युवक की हिस्ट्री भेजी तो उसने अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट उपलब्ध कराई।
इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कोरोना रिपोर्ट छुपाने अपने परिवार और समाज को खतरे में डालने को लेकर धारा 307,201,188 ,269 ,270 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *