Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: नशे में सफर पड़ा महंगा, दुपहिया वाहन चालक गिरफ्तार

Almora News: नशे में सफर पड़ा महंगा, दुपहिया वाहन चालक गिरफ्तार

—दो सीज, 21 वाहनों का हुआ चालान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर दुपहिया वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। दो दुपहिया वाहन सीज करने के साथ ही 21 वाहन चालकों का चालान किया।

दरअसल, इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय टीम के लोधिया बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मोटरसाईकिल यामाहा आर-15 संख्या UK 02 8432 को रोका और चेक किया, तो पता चला कि उसका चालक भूपेश सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम बोहाला, तहसील काफलीगैर, जिला बागेश्वर शराब के नशे में है और वाहन चला रहा है। पुलिस ने उसे शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया। साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

इस चेकिंग के दौरान उक्त के अलावा रैश ड्राइविंग करने पर अपाची मोटरसाईकिल संख्या UK 01C 8185 को सीज कर लिया और ओवरस्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवर हाइट, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने, नो पार्किंग व नो एंट्री का उल्लंघन करने, बिना हेलमेट बाइक चलाने के कुल 21 मामले पकड़े और इन वाहनों का चालान कर 11,500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments