AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ाः नशे में दुपहिया दौड़ाना पड़ा भारी, गिरफ्तार, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के दन्या थाना अंतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में दुपहिया दौड़ा रहे एक बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल सीज कर ली।
चेकिंग के दौरान दन्या थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल संख्या यूए-021 बी-8254 के चालक को चेक किया, तो चालक भुवन राम निवासी मनी आगर, थाना धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। पुलिस ने उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में मेडिकल परीक्षण कराया, तो उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। इस पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल को सीज कर लिया।