सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान भण्डरगांव के पास मोटरसाइकिल संख्या UK O4K-8671 के चालक को गिरफ्तर कर लिया जबकि वाहन सीज कर लिया।
थानाध्यक्ष ने मोटरसाईकिल को रोककर चेक किया, तो उसका चालक रतन कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम मल्ली मिरई, थाना द्वाराहाट शराब के नशे में वाहन चलाता पाया। इतना ही नहीं चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसेन्स था और न ही वाहन के वैध कागजात। पुलिस ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया। साथ ही चालक का मेडिकल कराकर चालान न्यायालय भेज दिया।