हल्द्वानी ब्रेकिंग : नशा तस्कर गुलाम चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुरादाबाद कनेक्शन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। यूपी के कुछ इलाकों से उत्तराखंड में नशा तस्करी के कई मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। एएनटीएफ नैनीताल व हल्द्वानी…

नशा तस्कर गुलाम चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। यूपी के कुछ इलाकों से उत्तराखंड में नशा तस्करी के कई मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। एएनटीएफ नैनीताल व हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसे ही एक मामले में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन खरीद हल्द्वानी में बेचा करता था।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेश के क्रम में उप निरीक्षक कुमकुम धानिक व जिला एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा वर्कशॉप लाइन वन विभाग गेट के पास चेकिंग की गई।

तस्कर गिरफ्तार, बाइक हुई सीज

इस दौरान नशा तस्कर आरोपी गुलाम गौस पुत्र मसरूर अहमद निवासी लाल मस्जिद के पीछे लाइन नंबर 15 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को शक के आधार पर रोका गया। तलाश में उसके पास अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। तस्करी करते हुए रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

कब्जे से मिले मुरादाबाद से खरीदे 49 नशीले इंजेक्शन

आरोपी के कब्जे से 49 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी गुलाम ने बताया कि वह इंजेक्शनों को मुरादाबाद से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है। जिन्हें वह हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्र के युवाओं को अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाना था।

इन्होंने की गिरफ्तारी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई कुमकुम धानिक कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल अमनदीप सिंह एएनटीएफ, सोनू सिंहए एनटीएफ व कांस्टैबल कोतवाली हल्द्वानी प्रकाश शामिल रहे।

उत्तराखंड : खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ NIA की छापेमारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *