HomeUttarakhandAlmora18 बच्चों की जान जोखिम में डालने वाला चालक गिरफ्तार

18 बच्चों की जान जोखिम में डालने वाला चालक गिरफ्तार

15 सीटर बस में 19 सवारियां, इनमें 18 स्कूली बच्चे

बागेश्वर से बच्चों को सैर कराने लाया था रानीखेत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस की लगातार जागरूकता और हिदायतों के बावजूद जिला अंतर्गत एक चालक ने ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी की हद पार कर दी। उसने 18 स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने जैसा कृत्य कर डाला। सौभाग्य से पुलिस की चेकिंग में मामला पकड़ मेें आ गया। इस चालक ने 15 सवारी वाली टेंपो ट्रेवलर बस में 18 स्कूली बच्चे व एक शिक्षक बिठाए और उन्हें बागेश्वर से रानीखेत की सैर कराने लाया। चेकिंग में पता चला कि चालक शराब के नशे में है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला गत दिवस का है। रानीखेत थाने के उप निरीक्षक मोहन सिंह सोन मय पुलिस टीम के चेकिंग अभियान पर निकले थे, इसी दौरान उन्होंने टेंपो ट्रेवलर बस संख्या UK 04PA-0775 को रोककर चेक किया। तो पता चला कि बस चालक राजेंद्र सिंह खेतवाल निवासी करुली, जिला बागेश्वर शराब के नशे में वाहन चला रहा है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं मिला। इसके बावजूद उसने 19 सवारियां बस में बिठाई थीं, जिनमें 18 स्कूली बच्चे व एक वयस्क व्यक्ति शामिल था। कागज देखने पर यह भी पता चला कि बस का परमिट 15 सवारी का है।

पुलिस ने उसी वक्त वाहन चालक का मेडिकल कराया, जिसमें उसके द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई, तो उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को सीज कर लिया गया। बस में बैठे स्कूल के बच्चे बागेश्वर से अपने शिक्षक के साथ रानीखेत के शैक्षिक भ्रमण पर आए थे। उन्हें अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments