पिथौरागढ़ : ओगला में बैगनआर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, दो युवक घायल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापिथौरागढ़—धारचूला मोटरमार्ग में आज मंगलवार अपरान्ह को ओगला के पास एक बैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पिथौरागढ़—धारचूला मोटरमार्ग में आज मंगलवार अपरान्ह को ओगला के पास एक बैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस कन्ट्रोल रूम पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़-धारचूला मोटरमार्ग से गुजर रही बैगनआर संख्या यूके 05—सी—7520 अचानक संतुलन गड़बड़ाने से खाई में जा गिरी। यह कार बरेली से डीडीहाट जा रही थी। इसमेंं तीन लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव शुरू किया। दुर्घटना में चालक डीडीहाट क्षेत्र के ओड़गांव निवासी 28 वर्षीय चालक दीपक प्रसाद पुत्र महेश प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ​डीडीहाट क्षेत्र के नलपातु निवासी चंदन कन्याल पुत्र तेज सिंह (20 वर्ष) तथा गौरव खोलिया पुत्र खुशाल सिंह (20 वर्ष) घायल हो गए। जिन्हें खाई से निकालकर 108 वाहन सेवा से डीडीहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *