▶️ टैक्सी ड्राइवर को महंगी पड़ी सफर में शराब
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के नशे में टैक्सी वाहन चला रहे एक चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसमें बैठी सवारियों को उतारकर अन्य वाहन में गंतव्य को भेजा। साथ ही वाहन को सीज कर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्तीकरण के लिए भेजा है।
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने मय टीम के टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास चेकिंग के दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जाने वाली टैक्सी वाहन उर्टिंगा संख्या UK 02TA 2387 को रोका। चैक करने पर पाया कि चालक रविन्द्र भंडारी पुत्र भूपाल सिंह भंडारी, निवासी नाघर खाकर, जिला बागेश्वर शराब के नशे में वाहन चला रहा है। पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर पर उसे धारा 185, 202, 207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को मौके पर सीज कर दिया। वाहन में हल्द्वानी से बागेश्वर को जाने वाली कुल 3 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन में बिठाकर गंतव्य को भेजा गया। इसके साथ ही चालक के ड्राइविंग लाईसेंस को निरस्तीकरण को भेजा गया है।